साउथैम्पटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश के कारण प्रभावित रहा। कल बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका, वहीं आज भी सिर्फ पहले सत्र में ही 10.2 ओवरों का खेल हो सका। पाकिस्तान की टीम 91.2 ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हुई। जवाब में इंग्लैंड को शुरूआती झटका लगा, लेकिन चौथे दिन उनकी पारी में सिर्फ 5 ओवरों का खेल हो सका और इंग्लैंड का स्कोर 7/1 था।
पाकिस्तान ने आज 223/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 236 के स्कोर पर मोहम्मद रिज़वान 72 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए एवं मेहमान टीम ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन और सैम करन एवं क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा और शाहीन शाह अफरीदी ने रोरी बर्न्स को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। मैच रुकने के समय जैक क्रॉली 5 और डॉमिनिक सिबली 2 रन बनाकर नाबाद थे। लगातार बारिश के कारण लंच के बाद चौथे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
टेस्ट ड्रॉ होने की प्रबल संभावना
मैच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके ड्रॉ होने की पूरी संभावना है और आखिरी दिन के मौसम अनुमान को देखते हुए यह कहना भी मुश्किल है कि इस मैच में अब और एक भी गेंद का खेल हो पाएगा या नहीं? आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर 1-0 की बढ़त ले रखी है। ऐसे में अगर दूसरा मैच ड्रॉ होता है तो पाकिस्तान को सीरीज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 21 अगस्त से साउथैम्पटन में ही खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर में खेले जाएंगे।
इससे पहले जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी और इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर आएगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान - 236 (मोहम्मद रिज़वान 72, स्टुअर्ट ब्रॉड 4/56)
इंग्लैंड - 7/1