जोस बटलर ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, टीम को दिलाई शानदार जीत

जोस बटलर
जोस बटलर

इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को जोस बटलर (Jos Buttler) की धुआंधार पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं 31 के स्कोर पर दनुष्का गुनातिलका भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुसल मेंडिस भी सिर्फ 9 रन ही बना सके।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 3 टीमें

कप्तान कुसल परेरा ने 26 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। सिर्फ 79 रन तक ही 5 विकेट गंवाकर मेहमान टीम मुश्किल में थी लेकिन निचले क्रम में दसुन शनाका ने 44 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए।

जोस बटलर और जेसन रॉय की जबरदस्त बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में ही 80 रन जोड़ दिए। जेसन रॉय ने 22 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली, वहीं जोस बटलर 55 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने सिर्फ 17.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

श्रीलंका - 129/7

इंग्लैंड - 130/2

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता