ब्रैथवेट-शाई होपवेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाए। रोरी बर्न्स 15 और डोमिनिक सिबले 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। विंडीज टीम 318 रन बनाकर आउट हुई थी।दिन की शुरुआत में कल के स्कोर 57/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने बढ़िया बल्लेबाजी की। कार्लोस ब्रैथवेट और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। होप 16 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैथवेट अपना अठारहवाँ टेस्ट अर्धशतक पूरा कर 65 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। शमारह ब्रूक्स जमने के बाद 39 रन पर पवेलियन लौट गए। उनके अलवा रोस्टन चेज भी 47 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ख़ास नहीं कर पाए और 5 रन पर चलते बने लेकिन शेन डॉवरिच ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का कुल स्कोर 318 के स्कोर पर पहुँचा दिया। डॉवरिच 61 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में विंडीज को 114 रन की बढ़त मिली। बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 और डॉमिनिक बेस ने 2 विकेट चटकाए।यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 3 सबसे शर्मनाक हारदूसरी पारी में खेलने के लिए आए इंग्लिश बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की। उनकी योजना विकेट बचाने की थी जिसमें वे सफल रहे। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले ने विकेट बचाकर रखे और नई गेंद के साथ आए विंडीज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। 10 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम अभी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है। मैच का चौथा दिन बेहद अहम रहेगा। इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि लीड को पार करते हुए वेस्टइंडीज को एक बड़ा लक्ष्य दिया जाए। दूसरी तरफ विंडीज की कोशिश उन्हें जल्दी आउट करने की होगी।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड: 204/10, 15/0वेस्टइंडीज: 318/10WI peppered England's opening batsmen with movement and variations but Day 3 has come to a close.WI lead by 99 runsENG 15/0Burns 10* Sibley 5#WIReady #ENGvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/8kk4vpUNzm— Windies Cricket (@windiescricket) July 10, 2020