मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 469-9 के स्कोर पर घोषित कर दी, जिसके बाद खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 32-1 हो गया। क्रेग ब्रैथवेट (6*) और अल्जारी जोसेफ (14*) रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले 207-3 के स्कोर आगे खेलते हुए इंग्लैंड के नाबाद लौटे दोनों बल्लेबाज डॉम सिबले और बेन स्टोक्स ने अपना शतक पूरा किया। सिबले ने 120 रन बनाए और 341 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप (7) कुछ खास नहीं कर पाए और काफी जल्दी आउट हो गए। हालांकि अपना 10वां शतक पूरा करते हुए बेन स्टोक्स ने तेजी से खेलना शुरू किया, लेकिन वो अपने दोहरे शतक से चूक गए और 176 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और 40 रन बनाए। हालांकि अंत में डॉम बेस (31*) और स्टुअर्ट ब्रॉड (11*) ने अंतिम विकेट लिए 42 रनों की तेज साझेदारी करते हुए स्कोर को 450 के पार पहुंचाया।
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और 16 साल बाद इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले स्पिनर बने हैं। केमार रोच ने 2, अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी की शुरुआत संभलते हुए की, लेकिन सैम करन ने जॉन कैंपबेल (12) को आउट करते हुए विंडीज को पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट (6*) और नाइटवॉचमैन अल्जारी जोसेफ (14*) ने विंडीज को और कोई झटका नहीं लगने दिया। स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 32-1 रहा। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम करन ने लिया।
मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के ऊपर काफी अहम जिम्मेदारी होने वाली है कि मुश्किल स्थिति से टीम को निकाले और दबाव इंग्लैंड के ऊपर बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड को अगर यह मैच जीतना है, तो पहली पारी में उन्हें विंडीज को कम से कम स्कोर पर रोकना होगा।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 469/9 पारी घोषित
वेस्टइंडीज पहली पारी: 32-1