वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को साउथैम्पटन में हुए पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। वेस्टइंडीज टीम की नजर जहां इस मैच को भी जीतते हुए इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी और इस मैच में उनके नियमित कप्तान जो रूट भी वापसी करेंगे, जोकि पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। निश्चित ही एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
मैच डिटेल
तारीख: 16-20 जुलाई, 2020
समय: दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू: ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर
पिच रिपोर्ट
साउथैम्पटन में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं की थी, लेकिन पिच पूरे मैच में काफी सही रही थी। हालांकि मैनचेस्टर में गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार है। इससे इंग्लैंड के गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। इसके अलावा वो टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने पहले मैच में नहीं खिलाया था। टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
यह भी पढ़ें: 4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, जेरमाइन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और शैनन गेब्रियल।
मैच प्रेडिक्शन
इंग्लैंड की टीम को जो रूट की वापसी से मजबूती मिलेगी और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना जाता है, तो वो टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। मैनचेस्टर की विकेट इंग्लैंड टीम को ज्यादा सूट कर सकती है और इसी वजह से उनके इस मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। दूसरे मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ सकती है।
लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग:
टीवी: सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी
ऑनलाइन: सोनी लिव