इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में आज से सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट शुरू हुआ। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 85.4 ओवर में 258/4 का स्कोर बना लिया था। स्टंप्स के समय ओली पोप 91 और जोस बटलर 56 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों के अलावा रोरी बर्न्स ने भी 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में अल्ज़ारी जोसेफ की जगह रहकीम कॉर्नवॉल को शामिल किया। इंग्लैंड की टीम में सैम करन और जैक क्रॉली की जगह जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में 1 के स्कोर पर डॉमिनिक सिबली खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद लंच से पहले कप्तान जो रुट (17) भी रन आउट हो गए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 27 ओवर में 66/2 था।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराया
लंच के बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेन स्टोक्स 20 रन बनाकर 92 के स्कोर पर आउट हुए और वेस्टइंडीज को एक बड़ी सफलता मिली। रोरी बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन चाय से पहले 122 के स्कोर पर वह भी 57 रन बनाकर आउट हो गए। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 53 ओवर में 131/4 था।
चाय के बाद ओली पोप और जोस बटलर ने टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया और पांचवें विकेट के लिए 136 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली थी। ओली पोप अपने दूसरे टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे हैं और दूसरे दिन उनकी निगाहें एक बड़ी खेलने पर होगी। जोस बटलर भी शतक लगाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह को सही साबित करने की कोशिश करेंगे।
वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने दो और रॉस्टन चेस ने एक विकेट लिया है। कल वेस्टइंडीज की नज़रें इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी। अगर इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर बना लिया तो वेस्टइंडीज के लिए वापसी मुश्किल हो जाएगी।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड - 258/4 (ओली पोप 91*, रोरी बर्न्स 57, जोस बटलर 56*)