इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले के 5वें दिन 269 रनों से हराते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीत लिया। स्टुअर्ट ब्रॉड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विंडीज की टीम 197 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 226-2 के स्कोर पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 399 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि वो 129 रनों पर ऑलआउट हो गए और इस मैच को हार गए।
पांचवें दिन 10-2 के स्कोर से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 45 के स्कोर क्रेग ब्रैथवेट (19) का विकेट गंवा दिया। उन्हें ब्रॉड ने आउट किया, इसी के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लिया। क्रेग ब्रैथवेट टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों के 500वें शिकार बने हैं। इसके बाद शाई होप (31) और शामराह ब्रुक्स (22) भी शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 79 के स्कोर तक विंडीज की आधी टीम आउट हो गई।
रोस्टन चेस भी 7 रन बनाकर रनआउट हो गए, तो कप्तान जेसन होल्डर भी सिर्फ 12 रन ही बना पाए। इस बीच कई बार बारिश का खलल देखने को भी मिला, लेकिन वेस्टइंडीज के मुख्य बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ टिक ही नहीं पाए। शेन डाउरिच (8) और ब्लैकवुड अच्छा खेल रहे थे। हालांकि वोक्स ने एक ही ओवर में डाउरिच और रहकीम कॉर्नवॉल (2) को आउट करते हुए इस पारी में 5 विकेट पूरे किए।
वेस्टइंडीज ने अपना आखिरी विकेट 129 के स्कोर पर ब्लैकवुड (23) के रूप में गंवाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, तो स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 विकेट मिले।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में हुआ पहला टेस्ट मैच जीता था, तो इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त वापसी की थी।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 369 एवं 226-2 पारी घोषित
वेस्टइंडीज: 197 एवं 129