कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर हार के बाद लगा जुर्माना

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में एक तरफ जहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के लिए इयोन मोर्गन पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। मोर्गन की इस सीजन ये पहली गलती थी और आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

आईपीएल की गाइडलाइन के मुताबिक पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगता है। वहीं दूसरी बार गलती करने पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाता है, जबकि प्लेइंग इलेवन के हर मेंबर के ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत या फिर छह लाख का फाइनल लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

वहीं जब किसी कप्तान से तीसरी बार ये गलती हो जाती है तो फिर उसके ऊपर 30 लाख का जुर्माना लगने के साथ एक मैच का बैन भी लग जाता है। जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों के ऊपर 12 लाख का जुर्माना या मैच फीस का प्रतिशत फाइन लगाया जाता है।

केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अपने चौथे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सीएसके ने 3 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन बनाकर आउट हो गई।

केकेआर की टीम इस सीजन लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में जरुर जीत हासिल की थी लेकिन उसके बाद से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने बैटिंग में अपनी खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links

App download animated image Get the free App now