कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बल्लेबाजी में अपनी खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनका रवैया पॉजिटिव है और वो अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद इयोन मोर्गन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
मैं प्रोसेज को पूरी तरह से फॉलो कर रहा हूं और मेरा एट्टीट्यूड काफी पॉजिटिव है। मैं इंडिया में काफी समय से हूं। पहले इंटरनेशनल मुकाबले मैंने खेले और उसके बाद अब आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरी प्रैक्टिस भी काफी अच्छी चल रही है। मेरे बल्ले से कभी भी बड़ी पारी आ सकती है।
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने एबी डीविलियर्स की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
इयोन मोर्गन लगातार चार मुकाबलों में फ्लॉप हो चुके हैं
आईपीएल 2021 में इयोन मोर्गन का बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश रहा है। केकेआर ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और उन चारों ही मैचों में इयोन मोर्गन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। पहले मैच में उन्होंने 2 रन बनाए थे, दूसरे मुकाबले में 7, तीसरे में 29 रन उन्होंने बनाए और चौथे मैच में 7 रन ही वो बना सके।
केकेआर की टीम इस सीजन लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत जरुर हासिल की थी लेकिन उसके बाद से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। सीएसके ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन बनाकर आउट हो गई।
ये भी पढ़ें: जब अमित मिश्रा ने वीरेंदर सहवाग से कहा था कि मेरी सैलरी बढ़ा दो