IPL 2026: 3 दिग्गज जो बन सकते हैं KKR के नए हेड कोच, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान भी शामिल

KKR, Abhishek Nayar, Eoin Morgan
अभिषेक नायर और अजिंक्य रहाणे (Pc: IPL)

Legends who can become KKR next Coach: आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक नए हेड कोच की कोचिंग में अपना चौथा टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके पीछे की वजह ये है, क्योंकि चंद्रकांत पंडित अब टीम के हेड कोच नहीं रहे। पिछले तीन सीजन से केकेआर के हेड कोच के रूप में काम करने वाले चंद्रकांत पंडित ने टीम से नाता तोड़ लिया है।

Ad

दरअसल, चंद्रकांत अब नए अवसरों की तालाश में हैं इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है। तीन सीजन के बाद आखिरकार अब वो टीम से अलग हो गए हैं। अब फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि केकेआर का अगला कोच कौन बनेगा।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 3 दिग्गजों के बारे में बताने वाले हैं, जो केकेआर के अगले हेड कोच बन सकते हैं।

3. टॉम मूडी

टॉम मूडी कोचिंग की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया की कई अलग-अलग टी20 लीग्स में कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मूडी की ही कोचिंग में अपना पहला टाइटल जीता था। उन्होंने 7 सीजन तक इस टीम के हेड कोच का पद संभाला। इसके अलावा मूडी पंजाब की टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं। इंटरनेशनल स्तर पर मूडी ने श्रीलंका टीम की कोचिंग की है। 2007 में जब श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, तब मूडी ही टीम के हेड कोच थे।

2. इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को भी कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया जा सकता है। 2019 में जब इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था, तो मोर्गन ही टीम के कप्तान थे। इसके अलावा मोर्गन बतौर खिलाड़ी केकेआर की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने इस टीम की कप्तान भी की हुई है। ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें अप्रोच करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। मोर्गन अपने अनुभव की मदद से फ्रेंचाइजी को चौथी बार चैंपियन बना सकते हैं।

1. अभिषेक नायर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर का भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ काफी पुराना नाता रहा है। वह इस टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा नायर ने CPL में केकेआर की फ्रेंचाइजी के हेड कोच का रोल भी निभाया हुआ है। हाल ही में WPL में UP वॉरियर्स की टीम ने उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पता चलता है कि नायर के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है। अगर केकेआर आईपीएल 2026 के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर को हेड कोच के रूप में नियुक्त करती है, तो ये फैसला ज्यादा चौंकाने वाला नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications