इयोन मोर्गन ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, टीम में उनके रोल को लेकर दिया बड़ा बयान

इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक
इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग मुकाबले से पहले टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोर्गन ने कहा है कि कार्तिक टीम के बैलेंस को बनाने के लिए उनकी काफी मदद करते हैं।

दिनेश कार्तिक पिछले सीजन केकेआर के कप्तान थे। हालांकि कुछ मैचों में टीम की हार के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद इयोन मोर्गन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मोर्गन को कप्तान बनाकर दिनेश कार्तिक को उप कप्तान बना दिया गया था।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने

दिनेश कार्तिक को लेकर इयोन मोर्गन का बयान

आईपीएल 2021 में केकेआर की रणनीति और टीम में कार्तिक के रोल को लेकर इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी में काफी अहम योगदान देते हैं और इसके अलावा विकेटों के पीछे भी उनका योगदान काफी ज्यादा रहता है। वो काफी शानदार फॉर्म में हैं। कार्तिक उन प्लेयर्स में से हैं जिन्हें अगर आप ट्रेनिंग करते हुए देखेंगे तो पाएंगे कि वो गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट करते हैं।

इयोन मोर्गन के मुताबिक दिनेश कार्तिक के मैदान में होने से उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है। उन्होंने कहा,

वो मुझे मैदान में काफी सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा मैदान के बाहर भी उनका सहयोग हमेशा बना रहता है। ये काफी अच्छी बात है कि वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और हमारी टीम में हैं।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ है। दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं और वो चाहेंगे कि जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करें। अगर कागजों पर देखें तो दोनों टीमें बराबरी की दिखती हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ मिली हार के बाद एम एस धोनी ने दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now