पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब से टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हार मिली है तब से उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं गया है।
बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
उनके पास एशेज से पहले अपनी बैटिंग में सुधार करने के लिए केवल पांच मौके बचे हैं। इस तरह की बल्लेबाजी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं। उनके पास कोई चांस नहीं है। वर्तमान में इंग्लैंड की बैटिंग काफी कमजोर है। हमें ये देखना होगा कि क्या ये प्लेयर्स वाकई में इतने अच्छे हैं, क्योंकि ये सभी काफी सस्ते में आउट हुए हैं।
माइकल वॉन ने आगे कहा,
इंग्लैंड ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं। जबसे उन्हें भारत के खिलाफ मैच में हार मिली थी तब से वो नीचे ही गए हैं। टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। इंग्लैंड की टीम ऐसी नहीं है कि वो ऐसा कर सकें।
ये भी पढ़ें: हसन अली प्रमुख टू्र्नामेंट से हुए बाहर, बड़ी वजह आई सामने
इंग्लैंड ने 122 रन तक गंवाए 9 विकेट
आपको बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में सिर्फ 122 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम अब हार की कगार पर खड़ी है। मार्क वुड ने इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन बनाए और ओली पोप ने 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड का और कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और नील वैगनर ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। एजाज पटेल को भी 2 विकेट मिला है।
ये भी पढ़ें: भारत की दो टीमों के बीच हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच की हाईलाइट, के एल राहुल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लगाया छक्का