हसन अली प्रमुख टू्र्नामेंट से हुए बाहर, बड़ी वजह आई सामने

हसन अली
हसन अली

दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। फैमिली कारणों की वजह से वो अब बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। वो अबुधाबी में बायो-बबल को छोड़कर वापस पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।

पीएसएल में हसन अली इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइज की तरफ से एक मीडिया रिलीज में उन्होंने कहा,

मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड के सभी फैंस से ये कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से निजी कारणों की वजह से मुझे पीएसएल के बचे हुए मैचों से अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है। कुछ चीजें क्रिकेट से ज्यादा अहम होती हैं और फैमिली से ज्यादा जरूरी और कोई चीज नहीं है। ये चीजें समझने के लिए और मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड का आभार प्रकट करता हूं। ये टीम एक फैमिली की तरह है जो आपके हर सुख-दुख में साथ रहती है। बचे हुए पीएसएल मुकाबलों के लिए मैं टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

इसी साल अप्रैल में हसन अली ने बताया था कि वो एक प्यारी सी बच्ची के पिता बन गए हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के मौके पर वो पाकिस्तान टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में थे।

ये भी पढ़ें: पीएसएल मैच के दौरान फाफ डू प्लेसी हुए बुरी तरह चोटिल, हॉस्पिटल ले जाया गया

हसन अली ने पीएसएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पीएसएल की अगर बात करें तो इस्लामाबाद की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। हसन अली के जाने से निश्चित तौर पर टीम को एक बड़ा झटका लगेगा। वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 14 की शानदार औसत से 10 विकेट चटकाए थे। ऐसे में टीम को उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तान के एल राहुल को गेंदबाजी की, सामने आया शानदार वीडियो

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़