West Indies vs England 1st ODI: वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। नार्थ साउंड में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 रन ही बना पाई, जवाब में वेस्टइंडीज ने 157 रन के संशोधित लक्ष्य को 25.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती (4/41) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एविन लुईस ने भी तूफानी पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को फिल साल्ट और विल जैक्स की जोड़ी ने 39 रन की शुरुआत दिलाई। साल्ट ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए, वहीं जैक्स ने 27 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। डेब्यूटांट जॉर्डन कॉक्स अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैकब बैथल ने 27 रन का योगदान दिया। लड़खड़ाती पारी को कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने सहारा देने का प्रयास किया और उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। सैम करन ने भी 37 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम से आदिल रशीद ने 15 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए। इसी वजह से टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
एविन लुईस ने खेली धमाकेदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को एविन लुईस ने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई और 118 रन जोड़े। इस साझेदारी में किंग का योगदान सिर्फ 30 रन का ही रहा। लुईस ने अपना अर्धशतक पूरा किया और लग रहा था कि वह लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ देंगे लेकिन वह चूक गए। लुईस ने 69 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और आठ जबरदस्त छक्के भी शामिल रहे। इसके बाद कीसी कार्टी ने नाबाद 19 और कप्तान शाई होप ने नाबाद 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।