पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने विराट कोहली की तुलना जावेद मियांदाद से की है। जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लीजेंडरी क्रिकेटर हैं और महान खिलाड़ियों में उनका शुमार होता है। आमिर सोहेल ने कोहली की तुलना मियांदाद से करके चौंका दिया है।
आमिर सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के बारे में कहा ' जब कोहली ने अपना करियर शुरु किया तो वो बड़े फ्लैमब्वायंट थे और अग्रेसिव थे, लेकिन बहुत जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखनी है। इसका उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ। इसके अलावा उन्हें बताया गया कि एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा। उन्होंने वो किया, अपनी डिफेंसिव तकनीक को उन्होंने सुधार किया। विराट कोहली को पता था कि मेरा मजबूत पक्ष क्या है और उसको आगे कैसे ले जाना है। इसके अलावा अपनी कमजोरियों को किस तरह दूर करना है ये भी उन्हें पता था। इसी वजह से वो वर्ल्ड क्रिकेट के इतने बड़े खिलाड़ी बन गए।'
ये भी पढ़ें: उमेश यादव ने बताया, किस तरह राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को आउट करने के बाद उनका नाम हुआ
विराट कोहली के अंदर जावेद मियांदाद जैसी काबिलियत है- आमिर सोहेल
आमिर सोहेल ने आगे कहा ' जावेद मियांदाद पाकिस्तान के बहुत बड़े क्रिकेटर थे और मैदान पर वो ना केवल खुद खेलते थे, बल्कि दूसरे खिलाड़ियों को भी खिलाते थे। उनके साथ खेलने के बाद जब कोई खिलाड़ी मैदान से बाहर निकलता था तो उसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलता था। कुछ ऐसा ही काम विराट कोहली भी कर रहे हैं। अगर विराट कोहली के आस-पास के खिलाड़ियों को देखें तो सबकी परफॉर्मेंस ऊपर जाती हुई नजर आ रही हैं। इसी वजह से विराट कोहली के ऊपर महान खिलाड़ी का टैग लगा हुआ है।'
आपको बता दें कि विराट कोहली ने क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वो लगातार तीनों ही प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के कई सारे रिकॉर्ड वो तोड़ देंगे। वहीं दूसरी तरफ अगर जावेद मियांदाद की अगर बात करें तो उन्होंने अपने जमाने में कई मैच पाकिस्तान टीम को जिताए थे और वे काफी जुझारू खिलाड़ी माने जाते थे।