फाफ डू प्लेसी ने इन 3 खिलाड़ियों को दी अपने ऑल टाइम इलेवन में जगह, जानें इनमें कितने इंडियन प्लेयर्स हैं शामिल?

South Africa v England - 3rd T20 International
फाफ डू प्लेसी - साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए काफी दिनों तक क्रिकेट खेलने वाले फाफ डू प्लेसी (Faf du plessis) से ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम पूछा गया, जिसे वो अपने ऑल टाइम टी20 इलेवन (All-Time T20 XI) में रखना चाहते हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं। आइए हम आपको बताते हैं।

Ad

दरअसल, फाफ डू प्लेसी से ईएसपीएन के एक स्पेशल सेगमेंट 25 क्वेशन (25 Questions) में कई सवाल पूछे गए, उनमें से एक सवाल यह था कि वो ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें वो अपने ऑल टाइम इलेवन में रखना चाहते हैं।

फाफ के तीन बेस्ट प्लेयर

इस सवाल के जवाब में उन्होंने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और अफ्गानिस्तान के खिलाड़ियों का नाम लिया। फाफ ने कहा कि वो अपने ऑल टाइम इलेवन में राशिद खान, एबी डीविलियर्स और लसिथ मलिंगा को जरूर रखना चाहेंगे।

फाफ ने 2011 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। उस वक्त से लेकर आज तक उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई अन्य टीमों के साथ क्रिकेट खेला है। इस दौरान फाफ ने बहुत सारे वर्ल्ड क्लास प्लेयर के साथ क्रिकेट खेला और ड्रेसिंग रूम शेयर किया है।

इसके अलावा फाफ ने इस प्रोग्राम में बताया कि वो ग्लेन मैक्सवेल का स्विच हिट चुराना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के आक्रमक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अक्सर बड़ी आसानी से स्विच हिट मारते हैं। इस शॉट के जरिए मैक्सवेल बड़े-बड़े चौके और छक्के लगाते हैं। फाफ ने बताया कि वो भी मैक्सवेल का स्विच हिट सीखना चाहते हैं।

फाफ का आईपीएल करियर

आईपीएल में फाफ ने कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला, लेकिन आईपीएल 2022 से वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में फाफ की कप्तानी में आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजॉयट्स को हराया था, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स से हार गए थे।

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने फाफ को रिटेन किया है, अब देखना होगा कि इस साल फाफ की कप्तानी में आरसीबी क्या कमाल दिखाती है। आईपीएल में फाफ ने 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.37 की औसत से 3,403 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.58 का रहा है। अपने आईपीएल करियर में फाफ ने 25 बार अर्धशतकीय पारी की है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 96 रनों का है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications