3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जो 2017 की Champions Trophy विनिंग टीम का थे हिस्सा, इस बार भी आएंगे नजर

New Zealand v Pakistan - ICC Men
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम

Pakistan Team Squad Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अभी तक केवल पाकिस्तान ही ऐसी टीम बची थी जिनके स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ था। हालांकि शुक्रवार को पाकिस्तान की टीम भी सामने आ गई है। इस स्क्वाड में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल किया है। जबकि ज्यादातर पार्ट टाइम स्पिनर ही उनकी टीम में हैं। तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है। सैम अयूब इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो 2017 में टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और इस बार भी चुने गए हैं।

3.फहीम अशरफ

ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ का चयन पाकिस्तान की टीम में किया गया है। फहीम अशरफ की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2023 में एशिया कप के दौरान खेला था। इसके बाद से वो अब पाकिस्तान के लिए वनडे में नजर आएंगे। फहीम अशरफ 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा थे और अब एक बार फिर टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

2.फखर जमान

फखर जमान को भारतीय फैंस नहीं भूल सकते हैं। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को धूल चटाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। जसप्रीत बुमराह की नो बॉल की वजह से उन्हें जीवनदान मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया था। उस वक्त फखर जमान नए-नए आए थे और भारतीय टीम के खिलाफ अपनी इस पारी से पूरी दुनिया में छा गए थे। सैम अयूब के बाहर होने के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

1.बाबर आजम

बाबर आजम भी 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम का हिस्सा थे। इस बार वो पाकिस्तान के लिए नए रोल में नजर आ सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि बाबर आजम टूर्नामेंट में फखर जमान के साथ ओपन कर सकते हैं। सैम अयूब के बाहर होने के बाद बाबर आजम को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications