Fakhar Zaman Injured : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए हैं। पाकिस्तान की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में वो इंजरी का शिकार हो गए। एक गेंद को रोकने के चक्कर में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जैसी ही फखर जमान को इंजरी हुई वो मैदान से बाहर चले गए।
फखर जमान को दूसरी ही गेंद पर लगी चोट
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उन्होंने टॉस के दौरान बताया कि इस मैदान में ओस काफी पड़ने वाली है। इसी वजह से वो पहले फील्डिंग करना चाहेंगे ताकि बाद में रन चेज करना आसान हो जाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर विल यंग ने एक शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरी तरफ गेंद को रोकने के चक्कर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम से सैम अयूब पहले ही हो चुके हैं बाहर
पाकिस्तान की टीम पहले ही सैम अयूब की इंजरी से जूझ रही है। सैम अयूब को दक्षिण अफ्रीका टूर पर चोट लग गई थी और इसी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसी वजह से फखर जमान को उनकी जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि अब फखर जमान भी चैंपियंस ट्रॉफी की मात्र दूसरी ही गेंद पर इंजरी का शिकार हो गए हैं। अगर उनकी इंजरी ज्यादा गहरी होती है और वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो फिर यह पाकिस्तान टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले कई सारी टीमों के खिलाड़ी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम भी बिना जसप्रीत बुमराह के खेल रही है जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के भी प्लेयर्स इंजरी का शिकार हैं।