Fakhar Zaman on his batting order : पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान ने टी20 में ओपनिंग नहीं कराए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे फर्क तो पड़ता है। फखर जमान के मुताबिक अगर मैनेजमेंट बिना बताए निचले क्रम में डिमोट कर दे तो इससे काफी फर्क पड़ जाता है।
दरअसल फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं। उनसे ओपन नहीं कराया जा रहा है। हालांकि मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए भी फखर जमान ने चौथे टी20 में 45 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बना दिए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव से फर्क पड़ता है - फखर जमान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फखर जमान से जब उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव से फर्क तो पड़ता है। मैं ओपनर हूं और अगर मैनेजमेंट बिना मुझे बताए पांचवें या छठे नंबर पर भेज देती है तो इससे काफी फर्क पड़ता है। हालांकि जब मिस्बाह उल हक कोच थे तो उन्होंने मेरा एक माइंडसेट बनाया था कि मैं चौथे-पांचवें नंबर पर भी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि बाबर और रिजवान ओपनिंग में आपसे अच्छा कर रहे हैं। इसलिए मैंने अपना माइंडसेट उस तरह से बना लिया था कि निचले क्रम में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए। अगर किसी को बुरा लगता है तो फिर वो गलत है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लाहौर में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से 4 रन से पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।