न्यूजीलैंड की C टीम के खिलाफ पाकिस्तान को मिली एक और हार, बाबर आजम का जमकर उड़ा मजाक, कुछ इस तरह के रिएक्शन आए सामने

बाबर आजम का उड़ा मजाक (Photo Credit - Twitter)
बाबर आजम का उड़ा मजाक (Photo Credit - Twitter)

Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार के बाद उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की 'C' टीम से हार गई और अब कीवी टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इसी वजह से पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लाहौर में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से 4 रन से पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब एक बार फिर उन्होंने मुकाबला जीता है।

न्यूजीलैंड ने लगातार दो मैचों में पाकिस्तान को उनके ही घर में शिकस्त दे दी है। इसी वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। आइए जानते हैं किस तरह के रिएक्शन देखने को मिले।

इंशाअल्लाह हम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतेंगे।
ना केवल आयरलैंड बल्कि नेपाल और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी आप जीतेंगे। मेरा यकीन कीजिए आपकी टीम नंबर वन है।
बाबर आजम अपने आलोचकों को काफी निराश नहीं करते हैं। हर रोज उनसे नफरत करने के लिए वो एक नई वजह दे देते हैं। वो अपने हेटर्स की पूरी मदद करते हैं।
अभी प्रयोग करने का समय नहीं है, क्योंकि समय काफी कम बचा हुआ है। हमें परफेक्ट 15 की जरुरत है।

बाबर आजम ना तो मजबूत टीम और ना ही कमजोर टीमों के खिलाफ बेहतर खेलते हैं। वो पाकिस्तान के बाहर कुछ भी नहीं हैं। उनको काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान को इस सीरीज में बराबरी करनी है तो फिर उन्हें आखिरी मैच में हर-हाल में जीत हासिल करना ही होगा।

Quick Links