Fakhar Zaman on Pakistan Team Mindest : टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हर एक मैच में पाकिस्तानी टीम किस मानसिकता के साथ उतरेगी। फखर जमान के मुताबिक पाकिस्तान के बल्लेबाज हर एक मैच में 200 प्लस का स्कोर बनाने के इरादे से उतरेंगे।
पाकिस्तान को भले ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फखर जमान का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहा। फखर जमान ने इस मुकाबले में मात्र 21 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धुआंधार पारी खेली।
हमारा माइंडसेट 200 प्लस का रहेगा - फखर जमान
वहीं मैच के बाद फखर जमान ने टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हर एक मैच के बाद हमारी मीटिंग होती है और हमारा माइंडसेट अब ये होता है कि पहले बैटिंग करते हुए 200 या 200 प्लस का स्कोर बनाएं। अगर हम वर्ल्ड कप में जाते हैं तो फिर इसी माइंडसेट के साथ खेलेंगे। हमारी गेंदबाजी तो वर्ल्ड क्लास है लेकिन अक्सर हमारी बैटिंग के बारे में बात होती है। इसी वजह से इस बार हम वर्ल्ड कप में एक इरादे के साथ खेलेंगे।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में है, जहां दोनों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 23 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 160 का स्कोर बनाकर सिमट गई।
इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और आलम ये रहा कि 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी कितनी खराब रही।