'ये क्या हो गया...',भारतीय टीम की खराब बैटिंग पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी (Photo Credit - BCCI.TV)
भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी (Photo Credit - BCCI.TV)

IND vs NZ Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की काफी लचर शुरुआत रही। बेंगलुरू में बारिश ने मैच के पहले दिन का खेल खराब कर दिया, जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे दिन टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कीवी तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

Ad

बेंगलुरू में भारतीय टीम की खराब शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही युवा बल्लेबाज सरफराज खान के विकेट सिर्फ 10 रन पर ही गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा जहां सिर्फ 2 रन बना सके, तो वहीं लंबे समय के बाद नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली तो खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान भी 0 के स्कोर पर चलते बने। वहीं लंच से पहले यशस्वी जायसवाल भी आउट हो गए। टीम इंडिया ने लंच से पहले तक 34 रन तक 6 विकेट गंवा दिए.

सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा

टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच में इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस काफी निराश हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिखा रहे हैं। भारतीय टीम की खराब शुरुआत और विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने को लेकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं ट्विटर पर इस प्रदर्शन को लेकर कैसा है फैंस का रिएक्शन

Ad

(एक यूजर ने कोहली के आउट होने की वीडियो शेयर कर लिखा- ये क्या हो गया।)

Ad

(एक अन्य यूजर ने कोहली और रोहित दोनों के पैवेलियन लौटने की तस्वीर शेयर कर लिखा- "अगर भारत हार जाए तो हैरानी नहीं होगा।")

Ad

(वहीं एक यूजर ने तो रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का सवाल पूछ लिया)

Ad

(एक यूजर ने विराट कोहली पर अगली पारी में भरोसा जताया है और उनकी एक अच्छी पारी की वीडियो शेयर कर लिखा कि, "हम इस किंग कोहली को जानते है अगली इनिंग में यही देखने को मिलेगा लिख के ले लो")

Ad

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications