India vs New Zealand, 1st Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 34 रन तक 6 विकेट गंवा दिए हैं। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और चार बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके। अब सारी उम्मीद केवल युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से ही है। विलियम ओ राउरके ने तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। भारतीय टीम के ऊपर अब जल्द ही ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा है।
विराट कोहली और सरफराज खान नहीं खोल पाए खाता
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने ओवरकास्ट कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया। भारत को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी बिना रन बनाए लौटे पवेलियन
महज 10 रन तक 3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर तक पारी को संभाला। यह दोनों खिलाड़ी स्कोर को 31 रन तक लेकर गए। लेकिन इसी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और भारतीय टीम काफी मुश्किल में आ गई।
अब टीम इंडिया की सारी उम्मीद ऋषभ पंत के ऊपर है। पंत अभी भी 41 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन को उनका पूरा साथ देना होगा। अगर भारत को इस मैच में हार से बचना है तो कम से कम 200 का स्कोर बनाना ही होगा। तभी भारतीय गेंदबाज मुकाबला कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक विलियम ओ राउरके ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मैट हेनरी को 2 और टिम साउदी को 1 विकेट मिला है।