Indian Team Unwanted Record: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है। बारिश के कारण पहला दिन धुल गया था और दूसरे दिन भले ही मैच समय पर शुरू हुआ, लेकिन बादल आसमान में दिखाई दे रहे थे। बेंगलुरू का मौसम भी ठंडा था। कुल मिलाकर परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं, लेकिन फिर भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया। अब यही निर्णय भारतीय टीम पर भारी पड़ रहा है।
तीसरी बार अपने होम ग्राउंड में 10 या उससे कम स्कोर पर गंवाया तीन विकेट
पिछले तीन दशक से अधिक के समय में यह केवल तीसरा मौका है जब भारत ने भारतीय सरजमीं पर 10 से भी कम के स्कोर पर तीन या उससे अधिक विकेट गंवाए हैं। 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। 1999, 2010 और अब भारत के साथ ऐसा हुआ। खास बात ये है कि इन तीनों मौकों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ही ऐसा हुआ है। 1999 में मोहाली में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 10 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
इसी तरह 2010 में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड ने केवल दो रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट उड़ा दिए थे। इस मैच में वर्तमान कोच गौतम गंभीर और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। बेंगलुरु में चल रहे मैच में भारत ने 10 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए हैं।
छह सालों बाद भारत के साथ हुआ ऐसा
भारतीय टीम के लिए 10 रन पर तीन विकेट गंवाना कितना शर्मनाक है, इसका अंदाजा आप पिछले छह सालों के रिकॉर्ड से ही लगा सकते हैं। तीसरा विकेट गिरते समय यह सितंबर 2018 के बाद से भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में सितंबर 2018 में भारत ने मात्र दो रन के स्कोर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत ने अब तक जब-जब कम स्कोर पर अधिक विकेट गंवाए हैं, हर बार उन्हें मैच में वापसी करने में काफी मुश्किल हुई है।