India vs New Zealand Bengaluru Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में खेला जा रहा है। हालांकि खेल का पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। बरसात के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था। दूसरे दिन समय पर खेल शुरू हुआ लेकिन एक घंटे का खेल होने के बाद एक बार फिर बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। मुकाबला रोके जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।
भारतीय टीम की शुरुआत रही बेहद खराब
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। भारतीय टीम की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ही आउट हुए। वो 16 गेंद का सामना करने के बाद मात्र 2 ही रन बना सके। रोहित शर्मा को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। विराट कोहली 9 गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
सरफराज खान बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
शुभमन गिल की जगह इस मैच में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। हालांकि वो भी कुछ खास नहीं कर पाए। सरफराज खान भी इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे ने हवा में छलांग लगाकर उनका जबरदस्त कैच पकड़ा। इसी वजह से टीम इंडिया का स्कोर 10/3 हो गया। भारतीय टीम को अब यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल से उम्मीद होगी।
आपको बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल को नहीं खिलाया गया है। वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें इस मैच में नहीं खिलाया गया। हालांकि उनकी जगह पर आए सरफराज खान पहली पारी में तो कुछ नहीं कर पाए और अब देखने वाली बात होगी कि वो दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना पाते हैं या नहीं।