Virat Kohli Out On Zero Bengaluru Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली इस मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे। कप्तान रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन कोहली 9 गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसकी वजह से टीम इंडिया काफी मुश्किल में आ गई।
शुभमन गिल को बेंगलुरू टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। अनफिट होने की वजह से वो इस मैच में नहीं खेल सके। इसी वजह से विराट कोहली ने उनकी जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग की। विराट कोहली ने आठ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने इससे पहले आखिरी बार 2016 में तीसरे नंबर पर खेला था और उसके बाद से अब जाकर खेला है। हालांकि विलियम ओ राउरके की गेंद पर वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का शर्मनाक आंकड़ा आया सामने
विराट कोहली के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद एक शर्मनाक आंकड़ा भी सामने आया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सात पारियों में सिर्फ 16.16 की औसत से ही रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर इस दौरान 41 रन रहा है। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतने सफल नहीं रहते हैं लेकिन इसके बावजूद बेंगलुरू टेस्ट मैच में उन्हें इस पोजिशन पर भेजा गया। विराट कोहली टेस्ट मैचों में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही डक पर आउट हुए थे। 32 पारी पहले वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो शून्य पर पवेलियन लौटे थे और अब एक बार फिर कीवी टीम के खिलाफ ही जीरो पर आउट हुए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वो 16 गेंद पर सिर्फ 2 रन ही बना सके और सरफराज खान भी बना खाता खोले आउट हो गए।