Pakistani Fans Insult Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान टीम पहले ही इस सीरीज को गंवा चुकी है। सीरीज का अंतिम मैच 18 नवंबर को खेला जाना है। टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सीरीज के दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसी वजह से वो एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पाकिस्तानी फैंस लाइव मैच के दौरान बुरी तरह से उनका मजाक उड़ाते दिखे।
पाकिस्तान फैंस ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक
दरअसल, सीरीज के दोनों मैचों में बाबर आजम कुल 6 रन बना पाए। सिडनी में हुए टेस्ट मैच में जब बाबर आजम बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो पाकिस्तानी फैंस के एक ग्रुप ने उनका मजाक उड़ाया। ग्रुप के कुछ लड़के जोर-जोर से चिल्लाते हुए बाबर को कहते सुनाई दिए कि कुछ शर्म कर लो, तुम्हारी टी20 टीम में जगह नहीं बनती। पाकिस्तानी वापस चले जाओ। इसके बाद जब बाबर ने उनकी तरफ मुड़कर देखा था, तो उन्होंने कहा क्या हुआ गुस्सा आ गया, तुम बस तालियां बजाते रहो। इस वाकये का वीडियो चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
मालूम हो कि बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद मोहम्मद रिजवान को सीमित ओवरों में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 22 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने में सफल रही। वनडे सीरीज में भी बाबर के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी।
सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी करने के लिए 148 रन का टारगेट मिला था, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। पूरी टीम 19.4 ओवरों में 134 रन पर ढेर हो गई थी। कंगारू 13 रन से मैच जीतने में सफल रहे थे और उन्होंने सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है।