Fans comment on Anushka Sharma' post for Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है। एक तरफ जहां शानदार प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली के देश-विदेश में फैंस हैं, वहीं अनुष्का शर्मा ने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। अनुष्का शर्मा ने तीनों खान (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान) के साथ फिल्मों में काम किया है। दुनिया भर में लोकप्रियता होने के बावजूद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं। अब विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के कारण ट्रोल हो रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, तो फिर ट्रोलिंग क्यों? आपको बताते हैं पूरा माजरा।
अनुष्का शर्मा की नई पोस्ट को देख फैंस ने की एक ही डिमांड
शनिवार दोपहर अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया, जो कि किसी विज्ञापन का हिस्सा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। हालांकि, अनुष्का शर्मा खास मौकों पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं, लेकिन विराट कोहली की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आपको एड और विज्ञापनों के अलावा बहुत कम पोस्ट मिलेंगी। ऐसे में अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर देख जैसे फैंस को मौका मिल गया हो। लगभग सभी फैंस उनसे विराट कोहली को लेकर एक ही डिमांड कर रहे हैं, और यह डिमांड चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है।
एक फैन ने अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "अपने पति परमेश्वर से बोलो, चैंपियंस ट्रॉफी की पोस्ट लगाएं।" एक अन्य फैन ने लिखा, "दुनिया इंतजार कर रही है आपके पति की चैंपियंस ट्रॉफी की पोस्ट का।" एक और फैन ने लिखा, "पति से इंस्पायर होकर तुम भी एड की पोस्ट डाल रही हो।" वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, "मैम, आप तो पोस्ट कर दो।"

विराट कोहली अक्सर एड की पोस्ट शेयर करते हैं, जिसकी वजह से फैंस उन्हें कई बार ट्रोल कर चुके हैं। वहीं, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अभी तक अपने बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं रिवील की है, ना ही वे मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाते हैं। इस वजह से भी कई बार फैंस उन पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।