Virat Kohli vs Rohit Sharma: IPL में 252 मैचों के बाद कौन रहा बेहतर, किसके बल्ले से निकले ज्यादा शतक?

विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान
विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

Virat Kohli vs Rohit Sharma IPL Stats: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा अब आईपीएल 2025 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस मेगा इवेंट में किंग कोहली आरसीबी की टीम का हिस्सा होंगे, तो वहीं रोहित मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

Ad

कोहली को आरसीबी ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले 21 करोड़ में रिटेन कर लिया था। वहीं, मुंबई इंडियंस ने हिटमैन को रिटेन करने के लिए 16.50 करोड़ रूपये खर्च किए थे। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं।

18वें सीजन में दोनों दिग्गज अपनी-अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में दिखे थे। IPL में अब तक विराट-रोहित का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि IPL में 252 मैचों के बाद विराट और रोहित में से किसका रिकॉर्ड ज्यादा जबरदस्त है।

Ad

252 मैचों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पोजीशन हासिल किए हुए हैं। कोहली ने अब तक 252 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। इसमें उनकी स्ट्राइक रेट 131.97 की रही है।

वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 252 मैचों के बाद 6522 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 30.61 का रहा था, जबकि स्ट्राइक रेट 131 से ऊपर की रही थी। मालूम हो कि रोहित अपने IPL करियर में अब तक 257 मुकाबके खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6628 रन बनाए हैं।

IPL 252 मैचों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसने लगाए ज्यादा शतक?

36 वर्षीय कोहली IPL में अब तक 8 शतक जमा चुके हैं। वहीं, उनके बल्ले से 55 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। कोहली का उच्चतम स्कोर 113* रन रहा है, जो उन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। दूसरी तरफ, रोहित ने 252 मुकाबलों के बाद 2 शतक और 42 अर्धशतक लगाए थे। उनका अधिकतम स्कोर 109* रहा था, जो IPL 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध आया था।

इन आंकड़ों के देखने के बाद पता चलता है कि IPL में 252 मैचों के विराट कोहली के आंकड़े रोहित शर्मा से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications