'अरे हिंसा-विंसा करो यार,' पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जबरदस्त गेंदबाजी को देखकर फैंस हुए खुश, मजेदार रिएक्शंस आए सामने 

भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला है (PC: X@swatic12, X@theprayagtiwari
भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला है (PC: X@swatic12, X@theprayagtiwari

Social Media Reactions on Indian Bowling: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है, जो कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.4 ओवरों में 241 रन पर ढेर हो गई। भारत की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी प्लेयर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए।

Ad

पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही। बाबर आजम और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया। फिर अक्षर पटेल ने इमाम को रन आउट करके पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की जोड़ी ने भारत को परेशान जरूर किया।

लेकिन 34वें ओवर के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 90 रन के अंदर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या के खाते में 2 विकेट आए। राणा, अक्षर और जडेजा 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए। भारत की उम्दा गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही हैं।

भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(कुलदीप यादव के अब 300+ अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं, जबकि हार्दिक 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।)

Ad

(कुलदीप यादव ने तो कमाल कर दिया।)

Ad

(शमी ने परफॉर्म नहीं किया, तो कुलदीप यादव ने जिम्मेदारी उठाई।)

Ad
Ad

(कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ।)

Ad

(गुजराती बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान से कैसे निपटना है।)

Ad

(हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ एक्स्ट्रा पावर के साथ आते हैं।)

Ad
Ad
Ad

गौरतलब हो कि भारत को इस मैच को जीतने के लिए 242 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उसके लिए इसे चेज करना ज्यादा मुश्किल होगा।

इस मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। वहीं, मैच हारने के बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग खत्म हो जाएगा क्योंकि उसे पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications