Social Media Reaction on Afghanistan Innings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मुकाबले में आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का रहा, जिन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
बता दें कि जादरान ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की और 146 गेंदों का सामना करते हुए 177 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। जादरान के अलावा कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी (40), अजमतुल्लाह ओमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने भी अहम पारियां खेलीं। इन पारियों की मदद से अफगानिस्तान की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई है। अफगानिस्तान टीम की उम्दा बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(भविष्य के सभी टूर्नामेंट AFG बनाम ENG से शुरू होने चाहिए, जय शाह।)
(अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया क्वालीफ़ायर होगा। इंग्लैंड ये मैच नहीं जीत रही)
(वाह, अफगानिस्तान ने बहुत अच्छा खेला।)
(मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान से क्रिकेट खेलना सीखना चाहिए।)
(अफगानिस्तान की तरफ से शानदार प्रदर्शन खासकर इब्राहिम जादरान। भगवान इन बहादुरों की मैच जीतने में मदद करना।)
(अफगानिस्तान के लिए ह्यूज रिस्पेक्ट। अफगानिस्तान और इब्राहिम जादरान ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने दिखा दिया कि वो सिर्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं आए हैं, बल्कि विरोधियों को टक्कर देने आए हैं। एक उभरती हुई टीम,प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से भरपूर। इसे जारी रखो, अफगानिस्तान।)
(इंग्लैंड, तुमने सदियों तक उसपर कब्जा किया जो तुम्हारा नहीं है, अब दुनिया पर एहसान करो और कुछ वापस दो। इस चेज ने टूर्नामेंट को दिलचस्प बना दिया है। इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के लिए मंच तैयार किया है। ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान।)
(अगर अफगानिस्तान इस स्थिति में हार भी जाता है तो भी यह उनके लिए सम्मानजनक हार होगी।एक ऐसा प्रयास, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व होगा।)
(इस कारण से अफगानिस्तान, भारत के बाद बेस्ट टीम है।)