आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 19वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) की भिड़ंत हो रही है। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 183/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।
आरसीबी की ओर से इस मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये। किंग कोहली गजब की लय में दिखे। उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाते हुए अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक ठोका। उनकी इस पारी में 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे। कोहली ने अपनी आतिशी पारी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी 44 रनों की अहम पारी खेली।
दूसरी तरफ दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। कोहली जहाँ अपनी शतकीय पारी की वजह से फैंस से तारीफें बटोर रहे हैं, वहीं मैक्सवेल की आलोचना हो रही है।
विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(किंग ने इस आईपीएल का पहला शतक लगाया।)
(विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म देखकर ट्रेनिंग कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी।)
(किंग विराट कोहली का शतक।)
(इस आईपीएल सीजन का पहला शतक विराट कोहली की ओर से आया। एक कारण से लीजेंड।)
(केवल और केवल विराट कोहली द्वारा अविश्वसनीय पारी।)
(अच्छा खेले किंग कोहली ! एक और शतक, 12 चौकों और 4 छक्कों के साथ 113 (72), आखिरी ओवर में 3 चौकों के साथ आरसीबी की पारी समाप्त हुई। आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्डर, किंग का 8वां आईपीएल शतक।)
(ईमानदारी से कहूं तो आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल की जगह विल जैक्स को खिलाना चाहिए।)
(2-3 गेंद खेलने के बाद ग्लेन मैक्सवेल।)
(हालांकि कुछ या सभी का कहना है कि यह विराट कोहली के सबसे धीमे शतकों में से एक है, स्थिति के आधार पर वह इस तरह की पारी खेलते हैं। चूंकि आरसीबी के कुछ बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट नहीं कर रहे हैं जैसा कि सभी ने देखा होगा।)