पानी की कमी और गंदे वॉशरूम, पुणे स्टेडियम में बदहाल व्यवस्था; फैंस का फूटा गुस्सा

Photo Credit: BCCI Website and X@sarcastic_us
Photo Credit: BCCI Website and X@sarcastic_us

Fans Protest Pune Stadium: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। ये मैच गुरुवार, 24 अक्टूबर से शुरू हुआ। मैच के पहले दिन स्टेडियम में एक बड़ा बवाल देखने को मिला, जिसकी एक बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल, फैंस स्टेडियम में सुविधाओं की कमी को लेकर काफी गुस्से में दिखे और इस वजह से उन्होंने एमसीए हाय-हाय के नारे भी लगाए।

Ad

स्टेडियम में फैंस को पीने के लिए नहीं मिला पानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो पुणे टेस्ट के पहले दिन के लंच ब्रेक तक स्टेडियम में पीने का पानी खत्म हो गया था और इस वजह से फैंस गुस्से में मीडिया बॉक्स के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। 31 डिग्री के तापमान में मैच देख रहे फैंस पानी ना मिलने की वजह से काफी परेशान दिखे। इसके अलावा वहां वॉशरूम की भी सफाई नहीं हुई थी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि स्टेडियम के कर्मियों के लिए भी उसे संभालना मुश्किल हो गया था। स्टेडियम 'एमसीए हाय, हाय' और 'एमसीए हमें पानी दो' के नारों से गूंज रहा था।

Ad

इस वाकये के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने मीडिया को बताया कि यहां की सुविधाएं बहुत खराब हैं। हम बहुत दूर से आए हैं, वे छतरियों को अंदर नहीं आने देते। प्रशंसकों के लिए स्टेडियम में कोई छाया नहीं है और अब पीने का पानी भी नहीं है। क्या आप इस तरह से टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देते हैं?

इस मामले पर बोलते हुए एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने मीडिया को बताया कि हमारी कोशिश फैंस को स्टेडियम में पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध करवाने की थी। मैच की शुरुआत से पहले हमने टैंकर्स में जो पानी भरा था, वो पहले एक घंटे के भीतर खत्म हो गया था। हम टैंकर्स को फिर से भरने में लगे थे लेकिन लंच के बाद फैंस पानी पीने के लिए तेजी से दौड़ पड़े। इसी दौरान भारी भीड़ होने की वजह से व्यवस्था बिगड़ गई। हम फैंस को हुई असुविधा के लिए बस उनसे मांफी मांग सकते हैं। इसके साथ उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे फैंस को इस तरह की समस्या नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications