IND vs NZ, Pune Test: भारतीय सरजमीं पर होने वाले टेस्ट मैचों में अक्सर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। टेस्ट मैचों के लिए ज्यादातर पिचें भी इस हिसाब से बनाई जाती हैं, ताकि स्पिनर्स उसका फायदा उठा सकें। वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए। इस तरह का वाकया छठी बार भारतीय सरजमीं पर देखने को मिला है। इस आर्टिकल में हम भारतीय सरजमीं पर खेले गए उन 6 टेस्ट मैचों की बात करेंगे, जिनमें पहले दिन में पहली पारी के सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके।
6. भारत बनाम न्यूजीलैंड (पुणे, 2024)
पुणे में हो रहे इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवरों में 259 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से ये दस विकेट वाशिंगटन सुंदर (7) और रविचंद्रन अश्विन (3) ने मिलकर चटकाए थे।
5. भारत बनाम इंग्लैंड (धर्मशाला, 2024)
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और दोनों ने कुल 9 विकेट लिए थे। वहीं, एक विकेट कुलदीप यादव के खाते में आया था।
4. भारत बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 1973)
जनवरी, 1973 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच चेन्नई में आयोजित हुआ था, जिसे मेजबान 4 विकेट से जीतने में सफल रहे थे। इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन पर ढेर हो गई थी और सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने गिराए थे।
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई, 1964)
1964 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता था। हालांकि, मैच के पहले दिन पहली पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था, क्योंकि उनकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 211 रन पर सिमट गई थी।
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (कोलकाता, 1956)
1956 में कोलकाता के फेमस मैदान ईडन गार्डन्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच हुआ था, जिसे कंगारू टीम ने 94 रन से जीता था। इस मैच के पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन ही बना पाई थी। ये सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए थे।
1. इंग्लैंड बनाम भारत (कानपुर, 1952)
1952 में कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहले दिन ही 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबानों की पारी के सभी 10 विकेट इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए थे।