IND vs NZ, Pune Test, First Day Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज हो गया है। इस बार दोनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पहले दिन की शुरुआत में टॉस काफी अहम रहा, जिसे न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता। टॉस जीतने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन पर ढेर हुई। इसका मुख्य कारण भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर की लाजवाब गेंदबाजी रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 16/1 रहा।
मैच के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड का जिक्र करेंगे, जो पुणे टेस्ट के पहले दिन बने।
पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 5 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर
1. न्यूजीलैंड की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान दूसरा विकेट लेते ही अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। दरअसल, दाएं हाथ का ये दिग्गज स्पिनर अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (187) को पीछे छोड़ा है। अश्विन के नाम अब 189 विकेट हो गए हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन से आगे निकल गए हैं। ये उपलब्धि भी अश्विन ने पुणे टेस्ट के पहले दिन हासिल की। अश्विन अब तक टेस्ट करियर में 531 विकेट झटक चुके हैं, वहीं लियोन के नाम 530 विकेट हैं।
3. वाशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट के पहले दिन कुल 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया। वाशिंगटन सुंदर एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस अनोखे कारनामे को जसुभाई पटेल, बापू नाडकर्णी, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा भी कर चुके हैं।
4. पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर ऑलआउट हुई। इस दौरान सभी दो विकेट स्पिनर्स ने झटके। ये छठा मौका है, जब भारतीय सरजमीं पर हुए टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी के सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए।
5. वाशिंगटन सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इस तरह सुंदर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।