ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जबरदस्त शतक के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 93 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रन बनाए। डेविड वॉर्नर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनके बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकल रहे थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन इस शतकीय पारी से उन्होंने दिखा दिया है कि उनके अंदर काफी दमखम है।
डेविड वॉर्नर के इस बेहतरीन शतक को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। फैंस के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले वॉर्नर फॉर्म में आ चुके हैं। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा ?
डेविड वॉर्नर की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
डेविड वॉर्नर की फॉर्म में जबरदस्त वापसी। उन्होंने वनडे में ओपनर के तौर पर 6 हजार रन पूरे किए और सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
डेविड वॉर्नर ने पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के अटैक को डॉमिनेट किया। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये अच्छी खबर है।
डेविड वॉर्नर के ओपनर के तौर पर अब सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं।
डेविड वॉर्नर अपने पुराने अंदाज में दिखे और ज्यादा रिस्क भी उन्होंने नहीं लिया। ये उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है।
डेविड वॉर्नर ने शतक लगाने के बाद जिस तरह से जंप किया उससे ये पता चलता है कि उन्हें इस शतक की कितनी जरूरत थी।
वर्ल्ड कप नजदीक है और विंटेज डेविड वॉर्नर और उनका सेलिब्रेशन वापस आ चुका है।
जिस डेविड वॉर्नर का हमें लंबे समय से इंतजार था वो वापस आ चुके हैं।
डेविड वॉर्नर दमदार वापसी कर चुके हैं।
Edited by सावन गुप्ता