Fans Reacts on Team India Win: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सातवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भारतीय टीम की ये पहली जीत है। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की और अरुंधति रेड्डी ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(भारत ने पाकिस्तान की महिलाओं को 6 विकेट से हराया, नेट रन रेट में सुधार करना चाहिए था लेकिन मानवता के लिए उन्हें हराना अधिक महत्वपूर्ण है।)
गौरतलब हो कि इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी बेबस नजर आ रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम का पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला इसी तरह से जारी रहा। 52 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। किसी तरह पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 105 रन का टारगेट सेट किया।
टीम इंडिया ने इस टारगेट को शेफाली वर्मा (32) और हरमनप्रीत कौर (29*) की पारियों की मदद से 19वें ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम ने अपने रन रेट को बढ़ाने का प्रयास नहीं किया, जिसका नुकसान उसे भविष्य में उठाना पड़ सकता है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी।