Fans Reaction on Ravindra Jadeja Innings: लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में आया है। बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने इस मैच को 22 रन से अपने नाम किया। हालांकि, इस जीत को हासिल करने के लिए इंग्लैंड की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। रवींद्र जडेजा ने लगभग इंग्लैंड के जबड़े से इस जीत को छीन लिया था, लेकिन अंतिम में मेहमान टीम मामूली अंतर से चूक गई।
मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाबी पारी में भारतीय टीम भी 387 रन ही बना पाई और लीड हासिल करने में नाकाम रही। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा।
भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड को 8 विकेट लेने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन आखिरी के दो विकेट लेने में उसके पसीने छूट गए। जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए। लेकिन आखिरी मौके पर सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। इस तरह भारत को 22 रनों से हार नसीब हुई। जडेजा अंत तक 61 रन बनाकर नाबाद रहे। जड्डू की इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
रवींद्र जडेजा की लॉर्ड्स टेस्ट की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(रवींद्र जडेजा ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी।)
(आज का परिणाम चाहे जो भी हो, सर रविन्द्र जडेजा के प्रति मेरा सम्मान सदैव बना रहेगा।)
(रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रति बहुत सम्मान। इन तीनों ने मैच को अंत तक ले जाकर कड़ी टक्कर दी।)
(हम मैच भले ही हार गए हों, लेकिन सर रवींद्र जडेजा का मैं हमेशा सम्मान करूंगा। शुक्रिया जड्डू! एक ऐसी पारी जो आने वाले सालों तक याद रखी जाएगी।)
(इतिहास रविंद्र जडेजा और लॉर्ड्स में उनकी वीरता को याद रखेगा।)
(हम मैच भले ही हार गए हों, लेकिन रविंद्र जडेजा के प्रति सम्मान।)