Saim Ayub viral video with Kashaf Ali: 19 फरवरी यानी आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत समेत आठ देशों ने हिस्सा लिया है। बैक इंजरी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसका हिस्सा नहीं हैं। बुमराह की तरह ही पाकिस्तानी क्रिकेटर सैम अयूब भी टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।
टखने की चोट के इलाज के बाद अयूब लंदन में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कशफ अली के साथ नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का यह वीडियो जैसे ही फैंस के बीच पहुंचा, फैंस जमकर अयूब को ट्रोल कर रहे हैं।
कशफ अली के साथ सैम अयूब का वीडियो हुआ वायरल
सैम अयूब और कशफ अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अयूब को लंदन में कशफ अली के साथ समय बिताते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "आपने मुझे अनफॉलो करने का कारण दे दिया है।" वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "मॉडल इस बात के लिए परेशान रहती हैं कि वह कैसे क्रिकेटर को फंसा सकती हैं।"
फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं कशफ अली
कशफ अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पाकिस्तानी फैंस के बीच कशफ अली अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह एक मॉडल भी हैं और अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। कशफ अली और सैम अयूब के इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस कशफ को भी फटकार लगा रहे हैं। बता दें कि अयूब फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं। दरअसल, उन्हें इसी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह यूके में ही हैं। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे तक फिट हो जाएंगे।