भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक ऋषभ पंत पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन में हैं। वो भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जा पाएंगे।
इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इंडियन टीम को एक लेटर लिखकर सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने की सलाह दी थी। हालांकि अब ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है।
ऋषभ पंत अपने दोस्तों के साथ यूरो 2020 का मैच देखने गए थे। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से फैंस हैरान हैं। हालांकि उन्होंने पंत की इस बात के लिए आलोचना भी की है कि उन्होंने सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पर ध्यान नहीं दिया। ऋषभ पंत के अलावा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी विम्बलडन का फाइनल मुकाबला देखने गए थे।
ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में नया सलामी बल्लेबाज हो सकता है शामिल, पूर्व विकेटकीपर ने जताई खुशी