Gautam Gambhir trolled by fans after BGT loss: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार मिली है। भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 295 रनों के बड़े अंतर से जीता था, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला गया। इस सीरीज में हार के लिए जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है तो वहीं अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जमकर निशाने पर लिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट के चाहने वाले यह सवाल उठा रहे हैं कि यही टीम राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए तो अद्भुत प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन कोच बदलते ही अचानक टीम इतना खराब क्यों खेलने लगी। कोच के रूप में गंभीर की क्षमता पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सिडनी टेस्ट हारने के बाद सोशल मीडिया पर गंभीर की तगड़ी आलोचना के साथ ही लोगों ने उन्हें ढेर सारी नसीहत भी दे दी है। आइए देखते हैं कुछ मजेदार पोस्ट जो गंभीर के लिए की गई हैं।
"गौतम गंभीर से ये शिक्षा मिली है कि अन्य लोगों की आलोचना कम करनी चाहिए क्योंकि जब आप उस परिस्थिति में पहुंचते हैं खुद को मूर्ख पाते हैं।"
"जब WTC में जाके भी हारना ही था तो पहले ही हार गए तो क्या ही प्रॉब्लम है।"
"गंभीर के लिए दिल्ली वापस जाने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव की तैयारी करने का टाइम आ गया है।"
"कोच गौतम गंभीर ने 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज हरवाया, 27 साल बाद श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारे। ये व्यक्ति मिशन पर है। अब उनकी निगाह उस चीज पर है जो हम पिछले कई सालों से नहीं हारे हैं।"