धीमी पारी की वजह से ऋषभ पंत की टीम में जगह को लेकर उठे सवाल, रियान पराग भी लिए गए लपेटे में; जमकर उड़ा मजाक 

Photo Credit: X@Rajiv1841 and X@ParasRo45
Photo Credit: X@Rajiv1841 and X@ParasRo45

Fans reaction on Rishabh Pant and Riyan Parag: टीम इंडिया वर्तमान में श्रीलंका (SL vs IND) के दौरे पर हैं। दौरे का आगाज पल्लेकेले में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले से हुआ। मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 213/7 का स्कोर खड़ा किया। भारतीय फैंस ऋषभ पंत और रियान पराग की बल्लेबाजी से नाखुश दिखाई दिए और सोशल मीडिया पर उनकी नराजगी देखी जा सकती है।

दरअसल, रियान पराग ने पहले जिम्बाब्वे दौरे पर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा था और अब श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। रियान 6 गेंद में 7 रन बनाकर चलते बने। इस तरह उन्होंने एक बार फिर मिले मौके का फ़ायदा नहीं उठाया।

दूसरी तरफ, ऋषभ पंत अपनी धीमी पारी की वजह से फैंस के निशाने पर हैं। पंत ने अपनी पारी की पहली 23 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए थे। पंत टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने गियर चेंज किए और 33 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत की धीमी पारी और रियान पराग के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(हम इस पिच पर 25-30 रन पीछे हैं, इसका श्रेय ऋषभ पंत को जाता है। फर्नांडो की 3 खराब गेंदों पर वह भाग्यशाली रहे, नहीं तो यह उनकी इस साल की सबसे खराब टी20 पारी होती। हालांकि हमारे पास बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है, इसलिए हम इसे आसानी से जीत सकते हैं, जब तक कि कोई चमत्कार न हो जाए।)

(ऋषभ पंत हर टी20 मैच में साबित करते हैं कि वह टी20 खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन चयनकर्ता फिर भी उन्हें संजू सेनसन से ऊपर चुनते हैं।)

(ये लोग रिंकू सिंह का करियर बर्बाद कर रहे हैं, बस ये यह साबित करने के लिए ऋषभ पंत सबसे महान टी20I खिलाड़ी हैं। हर कोई जानता है कि रिंकू को क्रीज पर जमने के लिए 5-8 गेंद की ज़रूरत होती है।)

(रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे रियान पराग की बल्लेबाजी देखने के बाद:)

(यूट्यूब पर अनन्या पांडे को सर्च करना है तो बता भाई ये क्रिकेट कौन खेलता है रियान पराग।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications