इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan) की जमकर आलोचना हो रही है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर फ्लॉप रहे और इसके बाद उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया। फैंस का कहना है कि बाबर आजम केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ ही अच्छा खेलते हैं।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 52 रन से हरा दिया है। बारिश की वजह से मैच 47 ओवरों का कर दिया गया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 45.2 ओवर में 247 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 41 ओवर में 195 रन बनाकर सिमट गई।
बाबर आजम इस मैच में भी फ्लॉप रहे। उन्होंने 15 गेंद पर 19 रन बनाए और एक बार फिर साकिब महमूद ने उन्हें अपना निशाना बनाया। ये दूसरी बार है जब साकिब महमूद ने बाबर आजम को आउट किया है। बाबर आजम के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी हार, शिमरोन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो की धुआंधार पारी
बाबर आजम के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान को हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन