इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के दसवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) को 7 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में यह केकेआर की लगातार दूसरी जीत रही। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में केकेआर ने इस टारगेट को 16.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आरसीबी के फैंस इस हार के लिए विराट कोहली और टीम की खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कोहली ने भले नाबाद 83 रनों की पारी खेली, लेकिन इस उनका स्ट्राइक रेट 140.68 का रहा। उन्होंने आखिरी के ओवरों में तेज गति से रन बनाने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से आरसीबी ज्यादा बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर पाई।
वहीं, आरसीबी के गेंदबाज भी अहम मौकों पर विकेट और रन रोकने में नाकाम साबित हुए, जिसकी वजह से केकेआर ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया। विराट कोहली की धीमी पारी और आरसीबी की लचर गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई हैं।
विराट कोहली और आरसीबी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(विराट कोहली ने केकेआर के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली। अच्छा खेले कोहली।)
(विराट कोहली को RCB से बाहर कर देना चाहिए, यही एकमात्र बदलाव की जरूरत है।)
(विराट कोहली और उनके पीआर ने हमें विश्वास दिलाया कि यह धीमी पिच थी लेकिन सुनील नारेन आए और उन्होंने हमें सच्चाई से परिचित कराया।)
(विराट कोहली बिना किसी संदेह के सफेद गेंद के महान बल्लेबाज हैं, लेकिन जब एक सलामी बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करता है, फिर भी न तो टीम का स्कोर 200 तक ले जा पाता है और न ही अपने शतक को नियंत्रित कर पाता है। कोहली और रोहित शर्मा के बीच अंतर बताता है।)
(विराट कोहली ने अकेले दम पर केकेआर को मैच जिता दिया, इस शख्स ने अपने प्रतिद्वंदी को कभी निराश नहीं किया।)
(मुझे नहीं लगता कि आपको मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में रखना चाहिए, अगर वह आपकी टीम में हैं तो आप कभी भी आईपीएल नहीं जीत सकते।)
(सब कुछ बदला जा सकता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी की बेकार गेंदबाजी को नहीं बदला जा सकता।)