'RCB और CSK प्लेयर्स के लिए जगह नहीं है...', टीम इंडिया के चयन से फैंस हुए नाखुश! गौतम गंभीर जमकर हुए ट्रोल 

गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान
गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान

Fans Reaction on Team India Squad for England Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित हो गया है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे, लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल उनके डिप्टी होंगे। 15 सदस्यीय इस स्क्वाड में नितीश रेड्डी का भी चयन हुआ है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, वाशिंगटन सुंदर की भी टी20 टीम में वापसी हुई है।

कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर इसके लिए कुछ फैंस गौतम गंभीर को निशाना बना रहे हैं। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें

(आरसीबी और सीएसके खिलाड़ियों के लिए जगह नहीं।)

(ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टी20 मैचों से बाहर करने के लिए बीसीसीआई को बधाई।)

(आईसीटी इतिहास के सबसे खराब टी20 खिलाड़ी को बाहर करने के लिए बीसीसीआई का सम्मान करें।)

(क्या कोई मुझे बता सकता है कि हार्दिक ने क्या गलत किया है? अक्षर को उनकी जगह नियुक्त करना पूरी तरह से अपमान है।)

(इशान किशन PR में कुछ पैसे इन्वेस्ट करो।)

(अबे अभिषेक की जगह जायसवाल लेना था।)

(ऐसा लगता है कि बीसीसीआई भूल गया है कि इशान किशन नाम का कोई लड़का भी है।)

( केकेआर के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया।)

गौरतलब हो कि इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। कई भारतीय खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा। अगले महीने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है, ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम में भी जगह बना सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और रवि बिश्नोई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications