Muhammad Rizwan : पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल मोहम्मद रिजवान के टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे होने पर शाहीन अफरीदी ने उन्हें बधाई दी। इस पर मोहम्मद रिजवान ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके और बाबर आजम के रिकॉर्ड्स एक ही हैं। अब फैंस इस बयान के लिए रिजवान को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की बी टीम से हार गई लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद रिजवान को सिर्फ अपने रिकॉर्ड्स की चिंता है।
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3 हजार रन पूरे किए। हालांकि पाकिस्तानी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं रिजवान की इस उपलब्धि पर शाहीन अफरीदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा,
टी20 क्रिकेट के ब्रैडमैन और पाकिस्तान के सुपरमैन मोहम्मद रिजवान को टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने पर बधाई। आपके इम्पैक्ट ने गेम को ट्रांसफॉर्म किया है और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इसी तरह जलवा दिखाते रहो चैंपियन। आप कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।
मोहम्मद रिजवान ने दिया शाहीन अफरीदी के ट्वीट का जवाब
शाहीन अफरीदी के इस ट्वीट का जवाब मोहम्मद रिजवान ने भी दिया। उन्होंने उत्तर देते हुए कहा,
शाहीन अफरीदी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए एक और जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। इसके अलावा वो पाकिस्तान टीम के स्टार प्लेयर्स को साथ लेकर आए। मैं अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस का उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसा मैंने पहले कहा कि मेरे और कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड्स एक ही हैं।
मोहम्मद रिजवान के इस ट्वीट पर फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने रिजवान की काफी आलोचना की है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टूर पर न्यूजीलैंड के कई मेन खिलाड़ी नहीं गए हैं। ऐसे में ज्यादातर कीवी टीम में नए प्लेयर ही हैं। हालांकि इसके बावजूद तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को उन्होंने आसानी से हरा दिया। इसी वजह से पाकिस्तान की आलोचना हो रही है कि वो न्यूजीलैंड की इस टीम से हार गए।