पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) लंबे समय बाद मैदान में दिखे। पाकिस्तान सुपर लीग में वो मुल्तान सुल्तान के लिए प्लेऑफ का मैच खेलने उतरे। शाहिद अफरीदी 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए और 12 गेंद पर 12 रन बनाए।
हालांकि इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी की बैटिंग से ज्यादा उनके हेलमेट की चर्चा रही। शाहिद अफरीदी ने अपने नए हेलमेट से एक प्रोटेक्टिव ग्रिल हटा दिया है, ताकि वो गेंद को अच्छी तरह से देख सकें लेकिन इससे फिर हेलमेट लगाने का फायदा नहीं रह जाता है।
सालों से क्रिकेट बोर्ड यही सुनिश्चित करते आए हैं कि गेंद लगने से कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो। पहले सभी बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बिना हेलमेट के खेलते थे। इसके बाद हेलमेट क्रिकेट में आ गया और बल्लेबाज उसका प्रयोग करने लगे।
ये भी पढ़ें: 2004 में ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों की जानकारी
शाहिद अफरीदी के नए हेलमेट को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या - क्या कहा ?
शाहिद अफरीदी के हेलमेट को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत के 3 सबसे सफल गेंदबाज