1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई और तब से लेकर अभी तक इस फॉर्मेट के खेले जाने के तरीके में काफी बदलाव आए हैं। पहले 200-250 के स्कोर को काफी अच्छा माना जाता था, लेकिन हाल के समय 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहा है।
इसके पीछे की वजह टी20 क्रिकेट भी रहा, जिसके आने के बाद वनडे क्रिकेट खेलने का तरीका ही बदल गया। वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वनडे खेलने के अंदाज को बदला।
यह भी पढ़ें: 4 टीमें जिनके खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 से ज्यादा शतक लगाए हैं और 2 टीम जिनके खिलाफ उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया
वैसे तो वनडे में अभी तक काफी शतक लगाए जा चुके हैं, लेकिन हम नजर डालेंगे सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों द्वारा वनडे में लगाए गए सबसे तेज शतक पर:
#) एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका- 31 गेंद)
वनडे इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ यह विश्व रिकॉर्ड पारी खेली थी। जोहन्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में डीविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली। डीविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी में एबीडी ने 16 छक्के और 9 चौके लगाए।
यह भी पढ़ें: 2 टीमें जिनके खिलाफ युवराज सिंह ने 4 शतक लगाए हैं और 3 टीम जिनके खिलाफ उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया
#) कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड- 36 गेंद)
न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में तूफानी शतक लगाया था। क्वींसटाउन में 1 जनवरी 2014 को खेले गए इस मैच में कोरी एंडरसन ने 47 गेंदों में नाबाद रहते हुए 131 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अपनी पारी में एंडरसन ने 6 चौके और 14 छक्के लगाए।
#) शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान- 37 गेंद)
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम तरफ से सबसे तेज का शतक बनाया। नारोबी में खेले गए मुकाबले में अफरीदी ने 40 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 11 छक्के भी लगाए।
#) ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज - 45 गेंद)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक 45 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ 1999 में लगाया था। ढाका में खेले गए मुकाबले में लारा ने 62 गेंदों में 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। लारा ने अपनी पारी में 18 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
#) जोस बटलर (इंग्लैंड- 46 गेंद)
इंग्लैंड के जोस बटलर ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों में शतक लगाया और अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कायम किया। दुबई में खेले गए मुकाबले में बटलर ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए। बटलर ने नाबाद रहते हुए 52 गेंदों में 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
#) सनथ जयसूर्या (श्रीलंका- 48 गेंद)
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से 48 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। जयसूर्या ने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में खेले गए मुकाबले में 65 गेंदों में 134 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए।
#) केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड- 50 गेंद)
आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। बैंगलोर में 2 मार्च 2011 को खेले गए मैच में ओ ब्रायन ने 63 गेंदों में 113 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ब्रायन की पारी की बदौलत ही आयरलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था।
#) ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया- 51 गेंद)
ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया। 8 मार्च 2015 को सिडनी में खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ने 53 गेंदों में 102 रनों की तेज पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
#) विराट कोहली (भारत- 52 गेंद)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 16 अक्टूबर 2013 को खेले गए मैच में कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 100 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने 360 के लक्ष्य को 39 गेंदों श्रेष रहते हासिल कर लिया।
#) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश- 63 गेंद)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। 11 अगस्त 2009 को खेले गए मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। शाकिब अल हसन ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
#) ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे - 71 गेंद)
जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने अपनी टीम की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाया। टेलर ने 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ होबार्ट में खेले गए मुकाबले में 71 गेंदों में शतक लगाया था। अपनी पारी के दौरान टेलर ने 91 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए थे। हालांकि अंत में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
#) करीम सादिक (अफगानिस्तान- 72 गेंद)
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड करीम सादिक के नाम है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। सदीक ने 31 मार्च 2012 को शारजाह में खेले गए मुकाबले में 74 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान करीम ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए।