1971 में वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई और तब से लेकर अभी तक इस फॉर्मेट के खेले जाने के तरीके में काफी बदलाव आए हैं। पहले 200-250 के स्कोर को काफी अच्छा माना जाता था, लेकिन हाल के समय 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहा है।
इसके पीछे की वजह टी20 क्रिकेट भी रहा, जिसके आने के बाद वनडे क्रिकेट खेलने का तरीका ही बदल गया। वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वनडे खेलने के अंदाज को बदला।
यह भी पढ़ें: सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पर एक नज़र
वैसे तो वनडे में अभी तक काफी शतक लगाए जा चुके हैं, लेकिन हम नजर डालेंगे सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों द्वारा वनडे में लगाए गए सबसे तेज शतक पर:
#) एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका- 31 गेंद)
वनडे इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ यह विश्व रिकॉर्ड पारी खेली थी। जोहन्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में डीविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रनों की तूफानी पारी खेली। डीविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस पारी में एबीडी ने 16 छक्के और 9 चौके लगाए।