Wasim Jaffer Trolles Pakistan Team and Babar Azam : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम समेत पूरी पाकिस्तानी टीम का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आंद्रे रसेल का एक पुराना वीडियो शेयर कर पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फैंस इस वक्त टीम से यही सवाल पूछ रहे होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर मौजूदा संस्करण का जीत के साथ समापन किया। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 106/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 18.5 ओवर में 111/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम सुपर-8 से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम को भारत और यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मिली हार सबसे ज्यादा चुभ रही होगी, जिनके खिलाफ वो सुपर ओवर में हार गए थे।
वसीम जाफर ने पाकिस्तान टीम का उड़ाया मजाक
पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद वसीम जाफर ने आंद्रे रसेल का एक वीडियो शेयर किया और टीम का जमकर मजाक उड़ाया। इस वीडियो में रिपोर्टर सही से इंग्लिश नहीं बोल पाता है और आंद्रे रसेल से पूछता है, फाइनल मैच यू परफॉर्म, व्हाट हैप्पनिंग?"
ये वीडियो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल कोमिला विक्टोरियंस ने खिताब जीता था और उसके बाद पत्रकार ने आंद्रे रसेल से अंग्रेजी में सवाल पूछने की कोशिश की थी और ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया था। वहीं जब केकेआर ने आईपीएल 2024 का फाइनल जीता था तो इसी वीडियो को आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने रिक्रिएट करने की कोशिश की थी और सभी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का अक्सर उनकी इंग्लिश को लेकर मजाक उड़ाया जाता है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स सही से इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं। इसको लेकर समय-समय पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं।