ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के ओपनर्स ने रचा इतिहास, ODI World Cup में पहली बार हुआ अनोखा कारनामा 

डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श और इमाम-उल-हक़-अब्दुल्लाह शफीक की जोड़ी ने खास कारनामा किया
डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श और इमाम-उल-हक़-अब्दुल्लाह शफीक की जोड़ी ने खास कारनामा किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजों की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली और फिर पाकिस्तानी ओपनर्स ने भी कुछ उसी अंदाज में जवाब देने का प्रयास किया। दोनों टीमों के ओपनिंग बल्लेबाजों ने मुकाबले में 50+ का स्कोर बनाकर एक ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में एक बार भी देखने को नहीं मिला था। दरअसल, यह पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप के मैच में चारों ओपनर ने 50+ का स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आये डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बेहतरीन शतक जड़े, जबकि पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक़ ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 50+ का स्कोर बनाया।

वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार किसी मैच में चारों ओपनर्स ने बनाया 50+ का स्कोर

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 259 रन जोड़कर ओपनिंग के लिहाज से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और नौ छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली और और अपने करियर का 21वां वनडे शतक जड़ने में कामयाब रहे। वहीं, मार्श ने भी 108 गेंदों में 121 रन बनाये। उनकी पारी में 10 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। इस तरह दोनों ओपनर्स की शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 367/9 का स्कोर बनाया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली और उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। इमाम-उल-हक़ ने 71 गेंदों में 10 चौके की मदद से 70 रन बनाये, वहीं, दूसरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 61 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाये।

इस तरह दोनों टीमों के सभी ओपनर्स ने 50+ का स्कोर बनाकर खास कारनामा किया। वनडे वर्ल्ड कप के मैच में पहली बार ऐसा हुआ है लेकिन अगर वनडे इतिहास की बात करें, तो यह 14वीं बार है जब एक मुकाबले में सभी ओपनर्स ने 50+ का स्कोर बनाया हो।

Quick Links